पीलीभीत, फरवरी 17 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा बमनपुरी निवासी मिश्रीलाल पुत्र रामस्वरूप ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि आठ फरवरी को उसका 18 वर्षीय पुत्र अमन अपनी साइकिल से खेत पर जा रहा था। तभी बाइक चालक प्रश्नजीत निवासी ग्राम नगरिया कलोनी पोस्ट अमरिया ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाते हुए उसके पुत्र को शाम छह बजे गन्ना सेंटर के समीप टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...