महोबा, नवम्बर 11 -- कुलपहाड़, संवाददाता। बाइक की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। कस्बा के नजरबाग निवासी पीड़ित इस्तिखार अंसारी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 नवंबर को उसके पिता सिकंदर अंसारी अपने चचरे भाई मोहम्मद हारून की कबाड़ की दुकान के पास खड़े थे। तेज गति से जा रही बाइक ने पिता को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग गए जिन्हें आस पास के कई लोगों ने देखा। घायलावस्था में पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया मगर रास्ता में पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक हर्षित राजपूत ग्राम विजयपुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...