गंगापार, मई 12 -- मां के साथ दावत में जा रहे मासूम को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घायल मासूम को लेकर परिजन अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत चिरौड़ा रानीगंज गांव निवासी रामचंद्र सोनकर उर्फ मंजू लाल सोनकर ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर से कुछ दूर पर रामचंद्र सोनकर उर्फ नींबू लाल की बेटी की शादी में शामिल होने रविवार शाम उनकी बहू के साथ पांच वर्षीय आदित्य जा रहा था। तभी कबीर मठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे मासूम आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल आदित्य को लेकर झूंसी स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर मौका...