सुल्तानपुर, जून 21 -- कादीपुर। बाइक की टक्कर से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को अपराह्न लगभग तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव की आशा पत्नी हनुमान अपने पुत्र आदर्श के साथ कादीपुर बाजार से घरेलू सामान खरीद कर अपने घर जा रही थी। आदर्श साइकिल पर सामान लादकर मां के साथ पैदल जा रहा था। वह जैसे ही गांव के करीब पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे मां बेटे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...