बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- बाइक की टक्कर से महिला सहित तीन लोग घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मेहूस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रही महिला और उसकी चार वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में महिला, बच्ची और बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी केदार चौहान की पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। जबकि, बच्ची का नाम प्रतिमा कुमारी है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद सरोजनी देवी को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घायल बाइक सवार की पहचान बेलोनी गांव निवासी अकलू महतो के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी बच्ची के साथ घर के समीप...