हमीरपुर, जनवरी 5 -- 0 ग्रामीणों ने बाइक सवारो को पुलिस के हवाले किया बिवांर, संवाददाता। दोपहर खेत जा रही महिला को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला गिरकर लहूलुहान हो गई। बाइक सवार भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने बाइक सवारों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। बिवांर थाना के बांधुर बुजुर्ग गांव की मीरा देवी कुशवाहा दोपहर को अपने खेत में जा रही थी। तभी गांव के बाहर बाइक सवारों ने महिला को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार भी सड़क में गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने बाइक सवारों को पकड़कर 112 नंबर पर फोन कर दिया। मौके पर आई पुलिस बाइक सहित मामा-भांजा को हिरासत में लेकर थाना ले आई। बाइक सवार हर्षित यादव ने बताया कि वह अपने मामा अमर सिंह निवासी बरुआ (बांदा) को बिवांर छोड़ने जा रहा था। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए ले जाकर छानी सीएचसी में भ...