नोएडा, नवम्बर 18 -- नोएडा। हापुड़ निवासी बबलू की पत्नी सुमन 17 अक्तूबर की शाम सर्विस रोड से सेक्टर-44 की तरफ पैदल जा रही थीं। वह सेक्टर-96 अंडरपास के पास पहुंचीं तो बाइक चालक सत्यम वर्मा ने सुमन को टक्कर मार दी। महिला के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पत्नी का इलाज कराने में व्यस्त होने के कारण बबलू ने घटना की शिकायत करीब एक माह बाद पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...