हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- बिवांर, संवाददाता। घर से कूड़ा फेंकने निकली महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला लहूलुहान होकर अचेत हो गई। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है। महिला के पति ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा बिवांर के मिनी ब्लॉक के पास निवासी राजा भइया पुत्र शिवप्रसाद कुशवाहा ने थाना में तहरीर देकर बताया की पत्नी मानकुंवर दिन 11:00 बजे करीब घर से कूड़ा फेंकने सड़क किनारे गई थी। अज्ञात बाइक चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुए पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर अचेत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से भाग निकला। पड़ोसियों ने उसे पीएचसी बिवांर पहुंचाया। जहां से छानी सीएचसी रेफर कर दिया गया। जहां से कानपुर रेफर किया गया है। महिला के पति ने बाइक नंबर के साथ अ...