मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में बाइक से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। नागफनी थाना के बंगला गांव सोनू नर्सरी के पास रहने वाले बालेश्वर शाह ने मंगलवार को सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी मायादेवी बीते दिनों खरे चौराहे के पास मिलक रोड पर गईं थी। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मायादेवी को टक्कर मार दी। हादसे में मायादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई। कांठ रोड के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...