हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। सवाजपुर कस्बा में सब्जी लेने जा रही 45 वर्षीय महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतका की पहचान मझ करिया गांव निवासी छोटी बिटिया के रूप में हुई है। परिवार ने बताया कि छोटी बिटिया की शादी 25 वर्ष पहले बिहार से हुई थी और उसके तीन पुत्री व चार पुत्र हैं। सोमवार शाम वह पैदल सब्जी लेने सवाजपुर कस्बा जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...