औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के चथरुआ बिगहा और दरबारी बिगहा के बीच मेन रोड पर बाइक की टक्कर से एक महिला और एक युवती घायल हो गईं। घटना देर शाम की बताई जा रही है। घायल दोनों पचरुखिया से बाजार में खरीदारी कर घर लौट रही थीं। जैसे ही वे मेन रोड पर पहुंचीं, तेज गति और लापरवाही से चल रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया। चथरुआ बिगहा के अशोक सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पत्नी प्रतिमा देवी और भतीजी संगीता कुमारी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं। प्रतिमा का दाहिना पैर टूट गया तथा सिर में चोट लगी, जबकि संगीता का बायां पैर टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बड़े चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर द...