नैनीताल, अगस्त 13 -- गरमपानी। खैरना तहसील के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे पैदल चल रही आशा देवी पत्नी संतोष राम व उनके सात वर्षीय बेटे हिमांशु निवासी बड़सीला गड़स्यारी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी गरमपानी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. गौरव कैड़ा ने बताया कि बच्चे के सिर पर गहरी चोट है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...