प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- रानीगंज। सुल्तानपुर गांव निवासी राज नारायण तिवारी की 85 वर्षीय पत्नी चंद्रकली तिवारी रविवार दोपहर अपने घर के सामने सड़क पार कर रही थीं। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाजारवासियों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चर्चा रही कि बाइक चालक नशे में था। घायल चंद्रकली को ट्रामा सेंटर ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...