श्रावस्ती, जून 3 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी नरेन्द्र जायसवाल (58) पुत्र राजेन्द्र जायसवाल सोमवार शाम को अपनी सरिया सीमेंट की दुकान से घर जा रहे थे। जैसे ही वह घर के पास सड़क से मुड़ने लगे, तभी इकौना से बलरामपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में नरेन्द्र घायल हो गए। लोगों ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की ओर से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...