कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के शिवरतन का पूरा निवासी सूर्यकली ने बताया कि 28 नवंबर की शाम उसके पति छोटेलाल खेत से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी थी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मंझनपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...