गौरीगंज, नवम्बर 17 -- मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अमेठी। सुमेरपुर के पास रविवार शाम हुए सड़क हादसे में नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। ग्राम मनीरामपुर निवासी ऋषभ शर्मा (पुत्र आशीष शर्मा), उम्र 9 वर्ष करीब देर शाम दुकान से सामान लेकर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल ऋषभ को परिजन तत्काल जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन रात में शव को अपने साथ घर लेकर आए और सोमवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ मुंशीगंज कोतवाली में नामजद तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...