फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 7 -- फर्रुखाबाद। बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव कशियापुर निवासी हिमांशु बाइक से अपनी बहन प्रियंका व दो वर्षीय भांजी अनाया को उसकी ससुराल छोड़ने थाना मेरापुर के गांव जरहरी अपने बहनोई आनन्द कुमार के घर जा रहा था। गांव वीरपुर के आगे बन्द पड़े भट्टे के पास एक बाइक सवार युवक ने हिमांशु की बाइक में टक्कर मार दी। युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। टक्कर लगने से हिमांशु उसकी बहन प्रियंका और भांजी अनाया सड़क पर गिर गए। जिसमें बहन प्रियंका व भांजी अनाया गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। घायल होने की जानकारी पर परिवार के लोग भी आ गए । घायलो का इलाज कराया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...