काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। 10 वर्षीय बच्चे को बाइक की टक्कर लगने से गंभीर चोटें आईं। बच्चे की मां रेनू पत्नी सुकेश राम निवासी हेमपुर इस्माइल हिम्मतपुर की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक शिवू निवासी हेमपुर इस्माइल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 20 सितंबर की शाम शिवू ने लापरवाही से तेज गति में बाइक चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे का इलाज जसपुर बस स्टैंड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...