प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल पिता की मौत हो गई। घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। अमेठी संग्रामपुर के अमटाही गांव निवासी 28 वर्षीय लालजी अपने पिता 53 वर्षीय रामप्रसाद के साथ गुरुवार को बाइक से तेजगढ़ रिश्तेदारी में गया था। देर शाम घर लौटते समय अंतू थाना क्षेत्र के बझान गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने लालजी की बाइक में टक्कर मार दी। इससे पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग निकला। दोनों को सीएचसी संडवा चंद्रिका से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां से दोनों रायबरेली एम्स रेफर कर दिए गए। रायबरेली एम्स पहुंचते ही रामप्रसाद की मौत हो गई। लाल जी का इलाज चल ...