आगरा, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूरब थोक में सड़क पार करते समय पांच वर्षीय मासूम को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक कस्बा के पटियाली रोड मोहल्ला पूरब थोक निवासी पांच वर्षीय आयजा पुत्री परवेज मंगलवार की सुबह घर के बाहर सड़क पार कर रही थी। तभी तेज गति से गुजरे बाइक सवार ने मासूम को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार अपनी बुलेट बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलेट बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को भी कब्जे में ले लिया, ले...