आजमगढ़, मई 20 -- सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अनजान शहीद बाजार में सोमवार की शाम कोचिंग पढ़ने जा रहे पांच वर्षीय छात्र की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। एनपुर गांव निवासी पांच वर्षीय प्रशांत यादव पुत्र अनिल यादव अपनी दादी के साथ कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। छत्तरपुर मोड़ के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...