संभल, मई 13 -- जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चंदौई निवासी राजकुमार ई-रिक्शा से कुसुम, सोनू, गुड्डू, लॉन्गश्री, सहित पांचों लोग सवार होकर इस्लामनगर थाना क्षेत्र से राजघाट गंगा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही वह बबराला मुरादाबाद हाईवे पर भकरौली के नजदीक पहुंचे तो शेरूआ निवासी टीटू ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...