पाकुड़, दिसम्बर 3 -- हिरणपुर। एक संवाददाता थाना के ठीक सामने मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे नाईट गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नाईट गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चालक युवक भी गिरकर जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से दोनों का प्राथमिक उपचार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरपुर निवासी धीरेन यादव 62 वर्ष नाइट गार्ड की ड्यूटी करने बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सुंदरपुर निवासी आकाश दत्ता 18 वर्ष अपनी बाइक से गुजर रहा था, तभी उसने नाईट गार्ड को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर में नाईट गार्ड का दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही...