आगरा, जुलाई 14 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार कांवडियों ने घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक दो वर्षीय प्रांशु पुत्र उमेश कुमार निवासी बहेडिया घर के बाहर खेल रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर कांवडिए गुजरे। उन्होंने बाइक को लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार चले गए। परिजनों ने बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...