रुडकी, मई 10 -- सुसाडी मार्ग तिराहे के पास शनिवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो किशोरी घायल हो गई। देवबंद निवासी दो किशोरी स्कूटी पर सवार होकर मंगलौर जा रही थी। इस दौरान सुसाडी तिराहे के पास उनकी एक बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों किशोरी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भिजवाया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायलों को हायर सेंटर ले गए। जबकि बाइक सवार युवक वहां से भागने में कामयाब रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...