गंगापार, दिसम्बर 21 -- दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद रहे राहगीरों ने आनन फानन में अस्पताल भेजकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी रामबाबू यादव का 27 वर्षीय बेटा जितेंद यादव बरी गांव में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर अपने घर खानपुर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा पिछे से तेज गति में आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से जितेंद बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में घायल को अस्पताल भेज कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सिरसा चौकी प्रभ...