मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र मं कांठ रोड पर पीएसी पावर हाउस के पास गुरुवार शाम बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मझोला क्षेत्र निवासी साइकिल सवार अजय श्रीवास्तव की शुक्रवार को दिल्ली ले जाए जाते समय मौत हो गई। अजय के भतीजे की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाश नगर गली नंबर दो निवासी अजय श्रीवास्तव सिविल लाइंस के कांठ रोड पर गांधी आश्रम के सामने शीट कवर की दुकान चलाते थे। भतीजे शुभम ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजय श्रीवास्तव दुकान बंद करके साइकिल पर घर लौट रहे थे। पीएसी के आगे बिजलीघर के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अजय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचन...