प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से आ रहे दंपती को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने आनापुर मोड़ के पास टक्कर मार दी। इसमें बाइक सहित तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कंधई थाना क्षेत्र के परमीपट्टी गांव के रहने वाले पचपन वर्षीय दिनेश तिवारी बाइक से पत्नी वंदना तिवारी, बेटी उर्वशी के साथ मंगलवार दोपहर पट्टी तहसील मुख्यालय आ रहे थे। अभी वह आनापुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को सीएचसी भेजा गया। इलाज के बाद वंदना की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पिता और बेटी का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...