बाराबंकी, सितम्बर 11 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पति-पत्नी व पुत्री तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहंुचाया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीतापुर जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र निवासी दंपती अपनी बेटी के साथ लखनऊ की ओर जा रहे थे, तभी कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग ग्राम बसरा गांव के सामने दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...