शामली, अगस्त 4 -- अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार दंपत्ति घायल हो गया। पति को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। रविवार की दोपहर करीब एक बजे नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी शहजाद अपनी पत्नी इसराना के साथ साइकिल द्वारा ऊंचागांव से कैराना की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में अनियंत्रित बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण पति-पत्नी घायल हो गए।इसके बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से शहजाद को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया है। वहीं, पीड़ित शहजाद ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...