बदायूं, सितम्बर 15 -- एमएफ हाइवे पर स्थित गांव कंचनपुर के पास बाइक की टक्कर से लगने से बालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालक को जिला अस्पताल भिजवाया है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सहगाई निवासी सुनील कुमार अपने तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच गांव कंचनपुर के पास वह लघुशंका करने को रुके। बताया जाता है सुनील कुमार लघुशंका करने चले गए, इसी बीच कार्तिक सड़क पर आ गया और उसे सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...