गुड़गांव, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिनौला फ्लाईओवर के समीप बाइक की टक्कर से ढाबा कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटौदी निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकाय में कहा कि उसका छोटा भाई 40 साल के राजू गांव बिनौला में एक ढाबे पर काम करता था। तीन अप्रैल की सुबह वह बिलासपुर चौक की तरफ पैदल जा रहा था। बिनौला फ्लाईओवर के समीप तेज रफ्तार बाइक ने राजू को टक्कर मार दी। उसे सेक्टर-10 के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रैफर किया गया। इलाज के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...