आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के ऊंटनी पुरवा के पास मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाइक की टक्कर से टेंपो पलट गया। हादसे में बाइक सवार सहित दर्जनभर लोग घायल हे गए। टेंपो सवार दामाद की मौत की सूचना पर बेटी के घर जा रहे थे। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पट्टी निवासी छांगुर पासवान की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर उनके ससुराल के लोग टेंपो से जा रहे थे। टेंपो में करन पासवान, जयकरन, गीता, मीता, प्रेमा, रेनू, चंदा, राप्ती देवी, टेंपो चालक मनोज सरोज, मोनू और विजय निवासी बालपुर खरैला थाना गंभीरपुर सवार थे। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...