सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, टीम। मोहाना थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी एक वृद्ध की गुरुवार को बाइक की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी नारायण(65) पुत्र लोरी अपने घर के सामने टहल रहे थे। मोहाना की तरफ से आ रही तेजरफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिर पड़े। वहीं बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची मोहाना पुलिस ने घायल वृद्ध को बर्डपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहाना थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...