बुलंदशहर, जून 22 -- पहासू के गांव महुआखेड़ा में घर के पास खड़े बात कर रहे जीजा व साले को तेजी व लापरवाही से बाइक लेकर गुज़र रहे व्यक्ति ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों लोगों के काफी चोटें आईं है। दोनों को ग्रामीण पहासू सरकारी अस्पताल ले गए जहां से गंभीर चोट होने के कारण दोनों घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने भाई रिसाल सिंह की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में हरेंद्र के मकान के पास प्रेम चंद अपने जीजा कालीचरण के साथ बात कर रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाइक ने दोनों को टक्कर मार कर घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...