कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के शिवरतन का पूरा गांव के समीप शनिवार शाम बाइक की टक्कर से जख्मी हुए श्रमिक की मंगलवार रात मौत हो गई। उसे एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। शिवरतन का पूरा निवासी 36 वर्षीय शिवकुमार सोनकर पुत्र रघुराज मजदूरी करता था। शनिवार की शाम मजदूरी करने के बाद वह घर लौटा। इसके बाद पैदल ही दैनिक क्रिया के लिए गांव के बाहर गया। लौटते वक्त गांव के मोड़ के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। वहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। मौत की मनहूस...