जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जफराबाद, हिन्दुसतान संवाद। जफराबाद बाईपास पर बुधवार की शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। क्षेत्र के हौज खास गांव निवासी 17 वर्षीय सुप्रिया चौहान पुत्री भैयालाल चौहान जफराबाद में स्थित एक कोचिंग में भी जाती है। वह कोचिंग से घर वापस लौट रही थी। बाईपास पर दरीबा चौराहे से अपने घर की तरफ मुड़ रही थी उसी समय कबूलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद छात्रा साइकिल सहित गिर गई। उसको सिर, पैर सहित शरीर के अन्य स्थानों में काफी चोट आयी। स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन जिला चिकित्सालय गए। वहां पर छात्रा की हालत गंभीर देखकर ...