इटावा औरैया, जनवरी 22 -- सरैया गांव के रहने वाले 85 वर्षीय अमर सिंह पाल बुधवार की दोपहर भोली में चल रही भागवत कथा सुनने जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर 12 बजे ऊसराहार रोड पर भोली चौराहा के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। उमेश कुमार ने बताया कि पिता को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणाें ने सूचना दी। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के तीन पुत्र उमेश, श्रीपाल व सर्वेश हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...