अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़। गोधा क्षेत्र में बाइक की टक्कर से घायल युवक की जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गोधा क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी महताब सिंह का बेटा महेश कुमार (19) मजदूरी करता था। मंगलवार शाम को वह मजदूरी करके बाइक लौट रहा था। गांव मवान के पास सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें हेलमेट लगा होने के बावजूद महेश को गंभीर चोट आई। उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक से मारपीट कर हाथ तोड़ा अलीगढ़। क्वार्सी क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित कैफे पर काम करने वाले एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रेम नगर नगला मसानी निवासी सनी पुत्र जगदीश प्रसाद मैरिस रोड स्थित कैफे में काम करता है। पांच नवंबर को बेगमबाग निवासी देव से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर...