हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- बिवांर, संवाददाता। बिवांर कस्बे के मिनी ब्लाक के पास चार दिन पूर्व कूड़ा फेंकने जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसे नाजुक हालत में कानपुर रेफर किया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर परिजन ग्वालियर ले गए। जहां दौरान इलाज मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा बिवार के मिनी ब्लॉक के पास की 54 वर्षीय महिला मान कुंवर पत्नी राजा भैया कुशवाहा चार दिन पहले अपने घर से कूड़ा करकट फेंकने के लिए बाहर सड़क के किनारे गई हुई थी। तभी अज्ञात बाइक सवार के टक्कर मारने से घायल हो गई थी। पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों के उपचार के लिए ले जाने पर बिवांर पीएचसी से छानी सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था। हालात नाजुक होने पर कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे ग्वालियर मेडिकल काले...