बांदा, जुलाई 1 -- बांदा।संवाददाता। एक सप्ताह पहले घर के बाहर खेल रहे बालक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया था। उसकी इलाज के दौरान एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के उमरेहड़ा गांव निवासी 8वर्षीय बीरन पुत्र राजाबाबू एक सप्ताह पहले अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके से भाग रहे बाइक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर...