लखनऊ, मई 27 -- मोहनलालगंज। संवाददाता पंचर बनाने की दुकान पर काम कर रहे मजदूर को बाइक सवार ने 18 मई की शाम टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद सिसेंडी चौकी पर लिखित तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने काई कार्रवाई नही की। जबरौली के बरियार खेड़ा में रहने वाला 45 वर्षीय विनोद भौंदरी में पंचर की दुकान पर मजदूरी करता था। 18 मई की शाम चार बजे जब वह दुकान पर काम कर रहा था तभी भागूखेड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। आरोप की हादसे के समय बाइक पर तीन लोंग सवार थे जो मौके पर बाइक छोड़ कर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...