ललितपुर, दिसम्बर 13 -- ललितपुर। जखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगता सीरोन कला में सड़क पार करते समय एक ग्रामीण तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। इलाज के लिए उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ग्राम सीरोन कला निवासी 75 वर्षीय रघुवीर सिंह यादव पुत्र सुल्तान सिंह शुक्रवार शाम को अपने ही गांव के बार पैदल में जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह सड़क पार करने लगा वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनंद फानन में उसके परिजनों द्वारा इस तत्काल इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज में 108 एंबुलेंस की मदद से भर्ती...