हरदोई, नवम्बर 5 -- मल्लावां। सड़क पार करते समय किसान बाइक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजन अस्पताल के लिए ले गया, लेकिन जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बुधवार की सुबह ग्राम मोहब्बत पुर निवासी किसान रूक्मंगल 65 वर्ष गढ़ी गांव में दूध डेयरी पर दूध देकर घर लौट रहे थे। मल्लावां राघवपुर रोड पर पहुंचे तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे रूक्मंगल गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र दो पुत्रियां हैं। एक पुत्र अविवाहित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...