कौशाम्बी, जून 20 -- पिपरी थाने के कसेंदा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर परिजनों के साथ रहकर मजदूरी करने वाले कानपुर देहात जनपद के घाटमपुर गांव निवासी यूसुफ ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा साहबे आलम गुरुवार शाम नलकूप पर पानी पीने गया था। लौटते समय अकबरपुर मिर्जापुर- बल्हेपुर मार्ग पार करते समय बेकाबू बाइक ने टक्कर मार दी। साहबे आलम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर परिजनों ने उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया। यूसुफ ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...