हरदोई, नवम्बर 14 -- बिलग्राम। बिलग्राम हरदोई मार्ग फातिमा हॉस्पिटल के निकट तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे 14 वर्षीय किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोर सुहैल पुत्र छोटे 14 वर्ष निवासी ग्राम जरौली शेरपुर निकट एसडीएम कॉलोनी बिलग्राम के मोहल्ला कासुपेट के अनवारूल उलूम मदरसे में पढ़ाई करता है। वह शुक्रवार को पैदल घर जा रहा था। जैसे ही किशोर सुहैल फातिमा हॉस्पिटल के पास पहुंचा। तभी तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने किशोर सुहैल को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सुहैल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...