साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा मदनशाही के कौसर अंसारी की पुत्री बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। उधर, घायल किशोरी के पिता कौशर अंसारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बाइक से पुत्री के इलाज के लिए सदर अस्पताल आ रहे थे । तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया । हादसे में उसकी पुत्री गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...