कोडरमा, मई 21 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में मंगलवार को योगीडीह मोड़ आम बगीचा के समीप बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल व्यक्ति की पहचान कपिलदेव महतो, 58 वर्ष, पिता अगनु महतो, पंचायत खुट्टा ग्राम जोगिडीह निवासी के रूप में की गई है। व्यक्ति जोगीडीह मोड़ के समीप खड़ा था, जहां अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय राहगीरों व परिजनों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...