छपरा, अप्रैल 20 -- तरैया। तरैया में एसएच मुख्य सड़क पर हुई बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति इसुआपुर थाना क्षेत्र के नगराज गांव निवासी शम्भु साह को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अस्पताल में यक्ष्मा दवा वितरण व बलगम जांच केंद्र बंद तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल स्थित यक्ष्मा दवा वितरण केंद्र एवं बलगम जांच केंद्र के आजकल बंद रहने से दवा एवं जांच कराने के लिए पीड़ितगण भटक रहे हैं। मरीजों को टीबी की दवा नहीं मिल रही है। मरीज उमा देवी,संकुलता देवी ने बताया कि हम लोग महीनों दिनों से दवा के लिए दौड़ लगा रहे हैं। वही लौवा के श्रीभगवान राम ने बताया कि हमको बलगम जांच करना है। जब आते हैं तो बलगम जांच केंद्र बंद ही रहता है। इस सम्बंध में अस...