वाराणसी, नवम्बर 30 -- लोहता, संवाद। बाइक की चपेट में आने से शनिवार रात 11 बजे केराकतपुर गांव निवासी दिलीप जायसवाल (55 वर्ष) की मौत हो गई। रविवार को ही दिलीप की बेटी की शादी थी। हादसे से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप जायसवाल अपने घर के सामने लघुशंका कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इस बीच बाइक सवार भाग निकले। घरवाले दिलीप को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। रविवार को उनके घर बारात आने वाली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...